Yuvraj Singh has been asked to come out of retirement for player-cum-mentor role | Oneindia Sports

2020-08-15 679

Yuvraj Singh announced his retirement from cricket last year after completing his stint with Mumbai Indians in the 2019 IPL.Yuvraj has been asked to come out of retirement for player-cum-mentor role. Punjab Cricket Association has requested the former India all-rounder to become a player-cum-mentor of the state team but he is yet to respond.

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर नजर आ सकते है, जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को लेकर उनकी घरेलू टीम पंजाब की तरफ से दोबारा खेलने का प्रस्ताव दिया गया है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि युवराज को टीम के साथ बतौर खिलाड़ी और मेंटोर जुड़ने की गुजारिश की गई है। पूर्व ऑलराउंडर को संन्यास वापस लेकर दोबारा मैदान पर उतरने के लिए कहा गया है।

#IPL2020 #YuvrajSingh #KXIP